ज्योति क्लब की सरस्वती पूजा कमेटी गठित
जमशेदपुर : सोपोडेरा ज्योति क्लब में मंगलवार को एक बैठक हुई. पूर्व अध्यक्ष त्रिलोचन मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरस्वती पूजा संचालन समिति का गठन किया गया. नयी समिति में कृष्णा प्रसाद को अध्यक्ष, ओमप्रकाश शर्मा को सह अध्यक्ष, त्रिलोचन मुंडा को महासचिव, जयंती खाका को सचिव, दीपक मुंडा को सह सचिव, दिलीप […]
जमशेदपुर : सोपोडेरा ज्योति क्लब में मंगलवार को एक बैठक हुई. पूर्व अध्यक्ष त्रिलोचन मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरस्वती पूजा संचालन समिति का गठन किया गया. नयी समिति में कृष्णा प्रसाद को अध्यक्ष, ओमप्रकाश शर्मा को सह अध्यक्ष, त्रिलोचन मुंडा को महासचिव, जयंती खाका को सचिव, दीपक मुंडा को सह सचिव, दिलीप दास को उपाध्यक्ष, धर्म सिंह मुंडा को सह उपाध्यक्ष, त्रिलोचन पात्रो को कोषाध्यक्ष, राकेश सिंह को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में अइमत चौबे, किष्टो पात्रो, अनिल पात्रो, गौतम पात्रो, दशमत टुडू, विश्वनाथ दास, राजेश प्रसाद, रीतेश शमा, कृष्ण करुआ, छोटू कर्मकार, साहिल सरदार, कमल पात्रो, उपेंद्र गोप, सुभाष बाबा, अभिषेक महापात्र आदि शामिल थे.