profilePicture

बिष्टुपुर : आसमान से गिरा 30 किलो का बर्फ फोटो : 20 प्रिय-7,8,9

– टाटा स्टील के क्वार्टर के फर्श पर दरार पड़ा- पास में खड़ी महिला व उनका बच्चा बाल-बाल बचा आदित्यपुर. बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील के एक र्क्वाटर में मंगलवार की सुबह बिना बारिश के 30 किलोग्राम का एक बर्फ का चट्टान गिरने की घटना चरचा का विषय बना रहा. घटना में आंगन में खड़ी महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:03 PM

– टाटा स्टील के क्वार्टर के फर्श पर दरार पड़ा- पास में खड़ी महिला व उनका बच्चा बाल-बाल बचा आदित्यपुर. बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील के एक र्क्वाटर में मंगलवार की सुबह बिना बारिश के 30 किलोग्राम का एक बर्फ का चट्टान गिरने की घटना चरचा का विषय बना रहा. घटना में आंगन में खड़ी महिला और उनका बच्चा बाल-बाल बच गया. वहीं इसके कारण आंगन में लगे आम के पेड़ की टहनियां व पत्ते गिर गये. वहीं आंगन के फर्श पर दरार पड़ गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टाटा स्टील के कर्मचारी सुनील कुमार के ओसी रोड स्थित क्वार्टर नं 115एच/6 की आंगन में सुबह करीब 8.10 बजे अचानक काफी आवाज के साथ बर्फ का एक बड़ा चट्टान आम का पेड़ से टकराते हुए जमीन पर गिरा. आंगन में गिरते ही बर्फ का विशालकाय चट्टान कई टुकड़ों में बंट गया. घटना की सूचना श्री कुमार के आदित्यपुर में निवास करने वाले उनके परिजनों सहित एसडीओ प्रेम रंजन को दी गयी. बताया जाता है कि आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दहल उठे. उन्हें लगा कि कोई बड़ी दुर्घटना तो नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version