माओवादी बंद आज बस परिचालन पर संशय
जमशेदपुर : चारु मजूमदार और कन्हाई चटर्जी के शहादत दिवस को लेकर माओवादियों ने 28 जुलाई को तीन राज्यों ( झारखंड, ओड़िशा, प. बंगाल) में बंद की घोषणा की है. तीन अगस्त तक माओवादी शहादत दिवस मनायेंगे. बंद की घोषणा को देखते हुए रविवार को बस परिचालन को लेकर बस मालिकों में संशय की स्थिति […]
जमशेदपुर : चारु मजूमदार और कन्हाई चटर्जी के शहादत दिवस को लेकर माओवादियों ने 28 जुलाई को तीन राज्यों ( झारखंड, ओड़िशा, प. बंगाल) में बंद की घोषणा की है. तीन अगस्त तक माओवादी शहादत दिवस मनायेंगे. बंद की घोषणा को देखते हुए रविवार को बस परिचालन को लेकर बस मालिकों में संशय की स्थिति बनी हुई है. बारिश के कारण बसों में यात्रियों की संख्या पहले से ही कम है. ऐसे में बस मालिक कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं.
वहीं कई यात्रियों ने बिहार जाने वाली बसों का टिकट कैंसल करा लिया. बिहार, ओड़िशा और प. बंगाल मार्ग की बसों के मालिकों ने कहा कि सुबह स्थिति देखने के बाद ही बसों के परिचालन का निर्णय लिया जायेगा.
सबसे ज्यादा प्रभावित मार्ग
सबसे ज्यादा असर टाटा–रांची, घाटशिला, पटमदा मार्ग पर पड़ने की आशंका है.
हाई अलर्ट घोषित
खुफिया विभाग ने डीसी, एसएसपी को पत्र लिख कर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. बंद के दौरान नक्सली शहीद साथियों का बदला लेने के लिए पुलिस, अर्धसैनिक बल, पुल, पुलिया या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं.