जाली आधार, पैन कार्ड मिले

जमशेदपुर : खुफिया सूचना पर जमशेदपुर पुलिस ने शनिवार को आम बागान, साकची स्थित पांच साइबर कैफे में छापामारी की. पुलिस को यहां से से ढेरों जाली आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्कूल–कॉलेज के सर्टिफिकेट, वोटर आइडी मिले. इन कैफे में भारत व झारखंड सरकार से जारी होने वाले सभी सरकारी दस्तावेजों को जाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 4:22 AM

जमशेदपुर : खुफिया सूचना पर जमशेदपुर पुलिस ने शनिवार को आम बागान, साकची स्थित पांच साइबर कैफे में छापामारी की. पुलिस को यहां से से ढेरों जाली आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्कूलकॉलेज के सर्टिफिकेट, वोटर आइडी मिले.

इन कैफे में भारत झारखंड सरकार से जारी होने वाले सभी सरकारी दस्तावेजों को जाली रूप से तैयार किया जाता था. पुलिस को इसके तार लंबे जुड़े होने की आशंका है. हालांकि, वह फिलहाल ऐसी कोई सूचना साझा नहीं कर रही है.

दो साइबर कैफे संचालकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इनके मकान मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. पुलिस का कहना है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा तथा शहर के सभी साइबर कैफे की जांच कर पता लगाया जायेगा कि वहां क्या काम हो रहे हैं. उधर, मानगो स्थित दो साइबर कैफे में भी पुलिस ने छापामारी की. यहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ.

एसपी ने लगायी झिड़की

छापामारी के बाद आम बागान स्थित एक साइबर कैफे के संचालक ने कई फाइल डिलीट कर दी. इससे नाराज सिटी एसपी एस कार्तिक ने संचालक को झिड़की लगाते हुए कंप्यूटर का हार्ड डिस्क मदर बोर्ड जब्त कर लिया. हार्ड डिस्क से डिलीट की गयी सामग्री को निकाल कर उसकी जांच की जायेगी.

मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा

अवैध रूप से देश और राज्य में प्रवेश करने वाले घुसपैठियों को अपनी वैधता साबित करने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता है, वह सभी इन साइबर कैफे से बरामद हुए हैं, खास कर आधार कार्ड. अतीत में आतंकी संगठनों से शहर का नाम जुड़ने के कारण पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है.

Next Article

Exit mobile version