खबरें कारपोरेट व यूनियन की

टाटा स्टील के गेस्ट हाउस की बुकिंग पर पाबंदीटाटा स्टील के गेस्ट हाउस की बुकिंग पर पाबंदी लग गयी है. मार्च 2015 के पहले सप्ताह तक कम से कम बुकिंग करने को कहा गया है. चूंकि, कंपनी की ओर से कई वर्कशॉप, सेमिनार, मीटिंग समेत तमाम कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, इस कारण यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 12:05 AM

टाटा स्टील के गेस्ट हाउस की बुकिंग पर पाबंदीटाटा स्टील के गेस्ट हाउस की बुकिंग पर पाबंदी लग गयी है. मार्च 2015 के पहले सप्ताह तक कम से कम बुकिंग करने को कहा गया है. चूंकि, कंपनी की ओर से कई वर्कशॉप, सेमिनार, मीटिंग समेत तमाम कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, इस कारण यह रोक लगायी गयी है. इसको लेकर कंपनी के पीइओ अवनीश गुप्ता का आदेश जारी हुआ है. सुमन विश्वास को एग्रिको काउंसिल का सदस्य बनाया गयाटाटा स्टील के चीफ लांग प्रोडक्ट प्रलानिंग सुमन विश्वास को एग्रिको व रिटेल इनिशिएटिव टीक्यूएम काउंसिल का सदस्य मनोनित किया गया है. वर्तमान समय से ही वे सदस्य मनोनित कर दिया गया है. आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर का नये सिरे से कांट्रैक्ट होगाटाटा स्टील के आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर का नये सिरे से कांट्रैक्ट होगा. आइबीएम और एचपी जैसी कंपनियों को इसका टेंडर टाटा स्टील में है. सितंबर 2015 में इसका कांट्रैक्ट के लिए काम करने को कहा गया है. इसके लिे एक कमेटी भी बना दी गयी है. इसका कांट्रैक्ट जनवरी 2016 से समाप्त हो रही है. डॉ अजय माहन बने ट्रस्ट अस्पतालों के प्रशासकटाटा स्टील की ओर से ट्रस्ट अस्पतालों और भविष्य की योजनाओं के लिए आइएल 3 स्तर का नया प्रशासक नियुक्त किया है. कंपनी की ओर से एयर कमांडर रिटायर्ड डॉ अजय माहन को ट्रस्ट अस्पताल का प्रशासक नियुक्त किया गया है. वे जीएम मेडिकल सर्विसेज के तौर पर काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version