बढ़ा अफसरों का मोबाइल एलाउंस
जमशेदपुर : टाटा स्टील में आइएल एक से आइएल छह स्तर तक के अधिकारियों के मोबाइल एलाउंस में बढ़ोतरी कर दी गयी है. यह एक अगस्त से प्रभावी होगा अब अधिकारियों को ज्यादा महंगे मोबाइल सेट का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गयी है. ज्यादा देर तक मोबाइल पर बात करने की भी आजादी होगी. […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में आइएल एक से आइएल छह स्तर तक के अधिकारियों के मोबाइल एलाउंस में बढ़ोतरी कर दी गयी है. यह एक अगस्त से प्रभावी होगा अब अधिकारियों को ज्यादा महंगे मोबाइल सेट का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गयी है.
ज्यादा देर तक मोबाइल पर बात करने की भी आजादी होगी. पहले हर तीन साल में मोबाइल बदलने का पैसा दिया जाता था, जो अब हर दो साल पर ही मिल जाया करेगा.