सफाई के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक
– जे के एस कॉलेज में विशेष शिविर का उद्घाटन संवाददाता, जमशेदपुर मानगो के जवाहर नगर स्थित जेकेएस कॉलेज के एनएसएस इकाई की ओर से बुधवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया. 27 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम की अगुवायी एनएसएस प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ मोहित कुमार कर रहे हैं. कार्यक्रम में […]
– जे के एस कॉलेज में विशेष शिविर का उद्घाटन संवाददाता, जमशेदपुर मानगो के जवाहर नगर स्थित जेकेएस कॉलेज के एनएसएस इकाई की ओर से बुधवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया. 27 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम की अगुवायी एनएसएस प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ मोहित कुमार कर रहे हैं. कार्यक्रम में शामिल कैडेट को तीन समूह में बांट कर उन्हें लक्ष्य दिया गया है. इस समूह का उद्देश्य महाविद्यालय और उसके आस-पास में सफाई अभियान, महाविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांव डोबो और तामुलिया में सफाई अभियान, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, शौचालय का प्रयोग विषय पर लोगों को जागरूक करना है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एपी सिंह, डॉ एके कार, प्रो. संजय कुमार सिन्हा, प्रो. एमडी दास, प्रो. अर्चना, प्रो. वी महतो एवं एनएसएस कैडेट छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थीं.