बीएलओ बाटेंगे वोटर स्लीप, दर्ज होगी गलती
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर19 से शुरू हुए विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ अब वोटर स्लीप भी बांटेंगे. राज्य मुख्यालय से जिला निर्वाचन विभाग को 16, 16, 407 वोटर स्लीप वितरण हेतु भेजे गये हैं. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इसे वितरण के लिए प्रखंड एवं निकायों में भेजा गया है, जिसे वितरण हेतु बीएलओ को […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर19 से शुरू हुए विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ अब वोटर स्लीप भी बांटेंगे. राज्य मुख्यालय से जिला निर्वाचन विभाग को 16, 16, 407 वोटर स्लीप वितरण हेतु भेजे गये हैं. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इसे वितरण के लिए प्रखंड एवं निकायों में भेजा गया है, जिसे वितरण हेतु बीएलओ को दिया जा रहा है. बीएलओ यह परची वोटरों को घर-घर पहुचायेंगे. परची मंे वोटर को नाम, पता या उम्र गलत लगता है तो उसे देख कर वोटर सुधार का फार्म भर कर जमा करेंगे. 19 से शुरू हुए वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के काम के दौरान बीएलओ के शिक्षण कार्य में व्यस्त रहने के कारण उन्हें तीन रविवार 25 जनवरी, 1 फरवरी एवं 8 फरवरी को बूथ पर बैठने का निर्देश दिया गया है, लेकिन वोटर स्लीप वितरण का आदेश मिलने के बाद शिक्षण कार्य में व्यस्त बीएलओ के समक्ष उसे वितरण को लेकर समस्या आ रही है.