मनरेगा की धीमी रफ्तार के लिए बीपीओ को लगायी फटकार
फोटो21 सोनुवा 1 – सोनुवा की मनरेगा समीक्षा बैठक में निर्देश देते डीपीओ.21 सोनुवा 2 – सोनुवा की मनरेगा समीक्षा बैठक में उपस्थित मुखिया व मनरेगा कर्मी.- सोनुवा: डीपीओ ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षाप्रतिनिधि, सोनुवाजिला योजना पदाधिकारी (डीपीओ) जेजेबी तिर्की ने सोनुवा प्रखंड कार्यालय मंे बैठक की़ बैठक में उन्होंने प्रखंड की मनरेगा योजनाओं की […]
फोटो21 सोनुवा 1 – सोनुवा की मनरेगा समीक्षा बैठक में निर्देश देते डीपीओ.21 सोनुवा 2 – सोनुवा की मनरेगा समीक्षा बैठक में उपस्थित मुखिया व मनरेगा कर्मी.- सोनुवा: डीपीओ ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षाप्रतिनिधि, सोनुवाजिला योजना पदाधिकारी (डीपीओ) जेजेबी तिर्की ने सोनुवा प्रखंड कार्यालय मंे बैठक की़ बैठक में उन्होंने प्रखंड की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की़ मनरेगा की धीमी रफ्तार के लिए डीपीओ श्री तिर्की ने सोनुवा के दो बीपीओ रत्नाकर पूर्ति व शीतल सिंकु को फटकार लगाते हुए कार्य मंे सुधार लाने का निर्देश दिया़ इस मौकेे पर डीपीओ ने पंचायतवार सभी पंचायतों के आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा की. उन्हांेने पाया कि प्रखंड के मात्र 25-30 प्रतिशत जॉब कार्डधारियों का आधार सीडिंग हुआ है़ जो काफी कम था़ डीपीओ ने सभी मनरेगा कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए कार्रवाई करने की बातें कही. कहा कि आधार सीडिंग नहीं होने से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर) सिस्टम लागू नहीं हो पा रहा है़ इस मौके पर मनरेगा योजना, अन्य विकास योजनाएं, इंदिरा आवास, सामाजिक पेंशन योजना की भी समीक्षा की गयी. बैठक मंे गुरुवार को आयोजित होने वाले बाल सामागम को लेकर डीपीओ ने बीइइओ जयनारायण प्रसाद कुशवाह से साथ चर्चा की. बैठक मंे बीडीओ प्रवेश कुमार साव, ग्रामीण विकास फेलो रामाशीष रजक, मुखिया अमित अंगरिया, मंगल सिंह भेंगरा, फूलचांद जामुदा, अमर चाकी, आरती सिंह समेत काफी संख्या मंे पंचायत सेवक व मनरेगाकर्मी उपस्थित थे.