डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में ट्विलाइट फिएस्टा आयोजित

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकदमा स्थित डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में बुधवार को ट्विलाइट फिएस्टा शीर्षक किडिज पेरेंट्स नाइट का आयोजन किया गया. इसमें केजी से तीसरी क्लास तक के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्कूल की ज्वाइंट चेयरपर्सन ललिता चंद्रशेखर, बी चंद्रशेखर व प्राचार्या रजनी शेखर ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकदमा स्थित डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में बुधवार को ट्विलाइट फिएस्टा शीर्षक किडिज पेरेंट्स नाइट का आयोजन किया गया. इसमें केजी से तीसरी क्लास तक के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्कूल की ज्वाइंट चेयरपर्सन ललिता चंद्रशेखर, बी चंद्रशेखर व प्राचार्या रजनी शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद दूसरी क्लास के बच्चों ने टेपिंग फीट के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत की. हिंदी में ग्रुप सांग के बाद पहली क्लास के बच्चों ने लिटिल सोल्डर्स प्रस्तुत किये. दूसरी क्लास के रियांश ने डांस ऑन ह्वील से सभी को प्रभावित किया. तीसरी क्लास के बच्चों ने बांग्ला में रवींद्र नाथ टैगोर की नृत्य नाटिका ‘ताशेर देश’ प्रस्तुत कर बंगाल की माटी की सुगंध बिखेर दी. इसके अलावा बच्चों ने ट्विंकलिंग स्टार्स, कार्ड किंगडम समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में बच्चों के अलावा शिक्षक-शिक्षिका, कर्मचारी एवं काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version