ऑफिसर्स कांफ्रेंस के साथ 37 झारखंड बटालियन एनसीसी का सीएटीसी कैंप संपन्न

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में 37-झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से 12 जनवरी से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी कैंप) बुधवार को ऑफिसर्स कांफ्रेंस के साथ संपन्न हुआ. कांफ्रेंस में बटालियन व कैंप के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरके शर्मा ने एनसीसी को बढ़ावा देने में जुटे अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कैडेट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में 37-झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से 12 जनवरी से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी कैंप) बुधवार को ऑफिसर्स कांफ्रेंस के साथ संपन्न हुआ. कांफ्रेंस में बटालियन व कैंप के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरके शर्मा ने एनसीसी को बढ़ावा देने में जुटे अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कैडेट्स को अभी से बी व सी सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी कराने का निर्देश दिया. कर्नल शर्मा ने अधिकारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल किशोर सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान ए सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें जूनियर डिवीजन के कैडेट शामिल हुए. इस दौरान कैडेट्स को पैरा सेलिंग, मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन सहित पर्यावरण संरक्षण व युद्ध कौशल आदि का प्रशिक्षण दिया गया. कॉन्फ्रेंस में मेजर सुरेश चौधरी, कैप्टन आरके चौधरी, कैप्टन बीबी भुइयां, लेफ्टिनेंट विजय कुमार पीयूष, पीके पांडेय, अरुण कुमार सिंह, सीमा सिंह, विमला सिंह, सुधीर कुमार, आर पूर्ति, आरके द्विवेदी, एम हेंब्रम, सुरेंद्र कुमार, सफदर इमाम, संजय कुमार, सुनील मुर्मू, जेके दूबे, पीके सिंह व आकाश कुमार समेत बटालियन के सूबेदार मेजर अमर बहादुर थापा, प्रशिक्षण सहायक रणधीर कुमार सिंह आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version