मोबाइल नंबर से पुलिस अपराधी तक पहुंची
जमशेदपुर. भगवान दास के मोबाइल फोन पर 9905577620 से बातचीत हुई थी. इस संबंध में जांच करने पर पुलिस ने पहले राजू को गिरफ्तार किया. वहीं राजू की निशानदेही पर तनुश्री भी पकड़ी गयी….अच्छा भगवान दास ने सबकुछ बता दिया हैएसएसपी ने बताया कि पुलिस ने छह दिन तनुश्री के घर जाकर उससे पूछताछ की. […]
जमशेदपुर. भगवान दास के मोबाइल फोन पर 9905577620 से बातचीत हुई थी. इस संबंध में जांच करने पर पुलिस ने पहले राजू को गिरफ्तार किया. वहीं राजू की निशानदेही पर तनुश्री भी पकड़ी गयी….अच्छा भगवान दास ने सबकुछ बता दिया हैएसएसपी ने बताया कि पुलिस ने छह दिन तनुश्री के घर जाकर उससे पूछताछ की. उसने भगवान दास के बारे में कुछ नहीं बताया. इसपर पुलिस ने तनुश्री कहा कि वह सबकुछ बता दे, क्योंकि भगवान दास ने सब कुछ बता दिया है. यह सुनते ही तनुश्री आवेश में आ गयी. उसने पुलिस अधिकारियों को कह डाला कि अच्छा भगवान दास ने आप लोगों को सबकुछ बता दिया है. वह है ही नहीं तो…., इसके बाद पुलिस ने उससे सबकुछ उगलवा लिया. 15 जनवरी को मिला था शव एसएसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ के बाद जिला पुलिस ने हजारीबाग के इचाक थाना की पुलिस से संपर्क किया. इचाक पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी को उक्त जगह से एक व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस परिवार वालों से पुष्टि कराना चाहती थी, जिस वजह से भगवान दास के बेटा अजय कुमार गुप्ता को 20 जनवरी को साथ लेकर रांची रिम्स अस्पताल गयी.