पांच विद्यार्थियों को प्रिंसिपल्स अवार्ड (फोटो : 20 केएसएमएस-1 व 2)
केरला समाजम मॉडल स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं की विदाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) में बुधवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसमें इस बार 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. समारोह में पांच छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक उपलब्धि, व्यवहार कुशलता, उत्तरदायित्व, नैतिकता, नेतृत्व क्षमता […]
केरला समाजम मॉडल स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं की विदाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) में बुधवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसमें इस बार 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. समारोह में पांच छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक उपलब्धि, व्यवहार कुशलता, उत्तरदायित्व, नैतिकता, नेतृत्व क्षमता आदि के मद्देनजर प्रिंसिपल्स अवार्ड प्रदान किया गया. इनमें रोहन झा, हर्ष खंडेलवाल, शिवम जग्गी, मधुश्री मेनन व राज सिंह बुद्धराजा शामिल हैं. समारोह में उपस्थित स्कूल के चेयरमैन एपीआर नायर ने सभी 193 छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न व सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया. विदा हो रहे छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. स्कूल की प्राचार्या नंदिनी शुक्ल ने भी सफल जीवन की कामना की. उन्होंने बताया कि इस बार 12वीं की परीक्षा में स्कूल से साइंस स्ट्रीम के 61 और कॉमर्स के 132 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्कूल की खट्टी-मीठी यादें व अपने अनुभव बांटे. इससे पूर्व सुबह असेंबली में 50 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचनों से अभिसिंचित कर विदा किया. इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.