कन्वाई चालकों के पीएफ पर नहीं हुआ फैसला

लाखों रुपये के चंदे का हिसाब नहीं दे रही यूनियन : ज्ञानसागर22 को उपायुक्त से मिलेंगे कन्वाई चालकसंवाददाताजमशेदपुर : पीएफ कमिश्नर जय कुमार की अस्वस्थता के कारण कन्वाई चालकों के पीएफ मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. सैकड़ों कन्वाई चालक सुनवाई में शामिल होने पीएफ कार्यालय पहुंचे थे. कन्वाई चालकों की बैठक मानगो गांधी मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 11:03 PM

लाखों रुपये के चंदे का हिसाब नहीं दे रही यूनियन : ज्ञानसागर22 को उपायुक्त से मिलेंगे कन्वाई चालकसंवाददाताजमशेदपुर : पीएफ कमिश्नर जय कुमार की अस्वस्थता के कारण कन्वाई चालकों के पीएफ मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. सैकड़ों कन्वाई चालक सुनवाई में शामिल होने पीएफ कार्यालय पहुंचे थे. कन्वाई चालकों की बैठक मानगो गांधी मैदान में हुई, जिसमें दिनेश पांडेय, ज्ञान सागर प्रसाद व अमरनाथ चौबे ने अपने विचारों को रखा. बैठक में तय किया गया कि 22 को उपायुक्त से मिलकर कन्वाई चालकों से जुड़ी समस्याओं पर बात कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि यूनियन की अवधि समाप्त हो चुकी है पर अभी तक चुनाव नहीं करवाया जा रहा है. चालकों से प्रति चेसिस 11 रुपये के हिसाब से चंदा यूनियन जमा करती है, जो कि 2010 से 2014 तक करीब 20-25 लाख रुपये होता है. पर चालकों को उसका हिसाब नहीं दिया जा रहा है. बैठक में मो युसूफ, अलीमुद्दीन, श्यामल पाल कच्छप, उमेश प्रसाद, विश्वनाथ दुबे, हरिशंकर प्रसाद, दिनेश पांडेय, विवेक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version