शहीद दुखिया के शव का हुआ पोस्टमार्टम (संपादित)
जमशेदपुर. शहीद दुखिया मुर्मू के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कराया गया. दुखिया के सिर से गोली निकाली गयी. इस दौरान ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी पटमदा अमित कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे. पोस्टमार्टम के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को सलामी देने के लिए […]
जमशेदपुर. शहीद दुखिया मुर्मू के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कराया गया. दुखिया के सिर से गोली निकाली गयी. इस दौरान ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी पटमदा अमित कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे. पोस्टमार्टम के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को सलामी देने के लिए जमशेदपुर पुलिस लाइन लाया गया. =====================घायल की मौत जमशेदपुर. तिरिंग के मीरुडीह निवासी राधा (4) की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. 18 जनवरी को सड़क दुर्घटना में बच्ची जख्मी हो गई थी. ============================जादूगोड़ा : रेल से कटने से मौत जमशेदपुर. जादूगोड़ा के पास रेल से कट कर एक युवक की मौत हो गयी. शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. ===============================जादूगोड़ा : जलने से मौत जमशेदपुर. जादूगोड़ा के राजदोहा निवासी मंजली मार्डी (30)की बुधवार को टीएमएच में मौत हो गयी. आग से जलने के कारण उन्हे 13 जनवरी को टीएमएच के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया था. —————