बिष्टुपुर : डायगनल रोड के पास महिला से छीनतई

ब्लेड मार कर प्लास्टिक का बैग व पर्स छीनासंवाददाता,जमशेदपुर बिष्टुपुर डायगनल रोड के पास बाइक सवार युवक महिला का पर्स छीन कर फरार हो गया. महिला का नाम मीरा देवी है. वह आदित्यपुर रोड नंबर- 15 की रहने वाली है. घटना बुधवार दोपहर की है. बताया जाता है कि मीरा देवी अपनी बेटी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 12:03 AM

ब्लेड मार कर प्लास्टिक का बैग व पर्स छीनासंवाददाता,जमशेदपुर बिष्टुपुर डायगनल रोड के पास बाइक सवार युवक महिला का पर्स छीन कर फरार हो गया. महिला का नाम मीरा देवी है. वह आदित्यपुर रोड नंबर- 15 की रहने वाली है. घटना बुधवार दोपहर की है. बताया जाता है कि मीरा देवी अपनी बेटी के साथ एलआइसी बिल्डिंग से बिष्टुपुर यूनाइटेड बैंक जा रही थी. महिला के हाथ में प्लास्टिक का बैग व पर्स था. उसी दौरान हेवल्स के शो रूम के पास से बाइक पर सवार दो युवक आये और ब्लेड से प्लास्टिक के बैग पर हमला किया. इस दौरान महिला का पर्स और बैग दोनों गिर गया और बाइक सवार उसे लेकर वहां से भाग गये. इसके बाद मीरा देवी और उसकी बेटी ने शोर मचाया. कुछ लोगों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश फरार हो गये. मीरा देवी ने बताया कि उसके पर्स में छह हजार रुपये थे. वह अपने बेटी के साथ बैंक आयी थी. घटना के दौरान उसके पैर में हल्की मोच भी आयी. मीरा देवी ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत नहीं की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मीरा देवी और उनकी बेटी को आदित्यपुर घर पहुंचा दिया.

Next Article

Exit mobile version