प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति: धरना-प्रदर्शन के बीच काउंसिलिंग शुरू

जमशेदपुर: धरना-प्रदर्शन के बीच बुधवार को जिले में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग शुरू हुई. एक तरफ जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय परिसर काउंसिलिंग के लिए आये अभ्यर्थियों से खचाखच भरा था, वहीं कार्यालय के बाहर झामुमो ने धरना-प्रदर्शन कर नियुक्ति का विरोध किया. बहरागोड़ा के झामुमो विधायक व मोरचा के जिलाध्यक्ष के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:26 AM
जमशेदपुर: धरना-प्रदर्शन के बीच बुधवार को जिले में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग शुरू हुई. एक तरफ जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय परिसर काउंसिलिंग के लिए आये अभ्यर्थियों से खचाखच भरा था, वहीं कार्यालय के बाहर झामुमो ने धरना-प्रदर्शन कर नियुक्ति का विरोध किया. बहरागोड़ा के झामुमो विधायक व मोरचा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मोरचा का प्रतिनिधिमंडल डीएसइ इंद्रभूषण सिंह से मिला और अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.
सभी 211 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सही पाये गये
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए बुधवार को काउंसिलिंग का पहला दिन था. इस दिन मेधा सूची में शामिल 300 पारा व गैर पारा अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें से कुल 211 अभ्यर्थी आये, जिनके प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. इसके लिए कुल छह टेबुल पर छह जांच दल तैनात किये गये थे. टेबुल-1, 2 व 3 पर 101 गैर पारा अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई. वहीं टेबुल 4, 5 व 6 पर 110 पारा अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि पहले दिन काउंसिलिंग शांतिपूर्ण रही. सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सही पाये गये.
विकलांगता प्रमाण पत्र व अभ्यर्थियों की जांच की मांग
काउंसिलिंग शुरू होने के बाद टेट पास विकलांग कोटे के कुछ दावेदारों ने कुछ अभ्यर्थियों द्वारा फरजी प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाया है. बहरागोड़ा के प्रभात, चाकुलिया के राजीव भोल, टेल्को के संजय ने ऐसे आरोप लगाये हैं. उन्होंने दूरभाष पर बताया कि कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनके कान में वास्तव में कोई दोष नहीं है. लेकिन किसी तरह विकलांगता प्रमाण पत्र बनवा कर प्रस्तुत कर दिया है.
उन्होंने प्रमाण पत्र व संबंधित अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की मांग की है. राजीव भोल ने बताया कि उन्हें एक आंख से दिखाई नहीं देता, बावजूद मेधा सूची में उन्हें शामिल नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version