12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक विभाग सिंहभूम रीजन में बहाल 29 कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त

डाक विभाग के सिंहभूम रीजन (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले) के डाकघरों में पदस्थापित 29 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. इन सारे कर्मचारियों ने अपनी बहाली के वक्त फर्जी डिग्री दी थी.

सभी की फर्जी डिग्री पर हुई थी बहाली

जमशेदपुर :

डाक विभाग के सिंहभूम रीजन (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले) के डाकघरों में पदस्थापित 29 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. इन सारे कर्मचारियों ने अपनी बहाली के वक्त फर्जी डिग्री दी थी. इसकी जांच की गयी, जिसमें 29 लोगों की डिग्री फर्जी पायी गयी, जिसके बाद सभी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. 20 कर्मचारी ऐसे थे, जो सिंहभूम के किसी न किसी डाकघर में कई वर्षों से पदस्थापित थे. जब उनकी डिग्री की जांच करायी गयी तो फर्जी पायी गयी. इसी तरह नौ और कर्मचारी ऐसे पाये गये, जिनकी डिग्री फर्जी थी. वह बहाल तो हुये थे, मगर ज्वाइनिंग नहीं हुई थी. फर्जी डिग्रीधारी सभी नौ कर्मियों की बहाली रद्द कर दी गयी.

डिग्री जांच के डायरे में 120 लोग

डाक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, फर्जी डिग्री की चल रही जांच के दायरे में करीब 120 लोग हैं, जिनकी बहाली ग्रामीण डाक सेवक के रूप में हुई है. उनकी भी डिग्री की जांच की जा रही है. यह डिग्री फर्जी है या नहीं, इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई की पुष्टि सिंहभूम रीजन के वरिष्ठ डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने किया है. वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने कहा है कि बहाल किये गये कुल 29 कर्मचारियों की डिग्री फर्जी पायी गयी है. इसके बाद 20 लोगों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि नौ लोग अभी ज्वाइन नहीं किये थे, उनको भी बर्खास्तगी का पत्र भेज दिया गया है. ऐसे कई लोग और है, जिनकी डिग्री की जांच की जा रही है.

अब कोल्हान के डाकघरों में निकलेगी और बहालियां

इन सारे पदों की जांच होने के बाद खाली हुए पदों के लिए बहालियां निकाली जायेगी. कोल्हान के डाकघरों में अभी 287 पद रिक्त हैं, जिनपर ग्रामीण डाक सेवक को बहाल किया जाना है. 29 कर्मियों की बर्खास्तगी से खाली हुये पदों पर भी बहाली निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें