चाईबासा व घाटशिला के लिए
…सुधीरदा आप हमेशा याद आयेंगे (ऋषि 1-3 दो ही फोटो लें) कुल शब्द(187)…सुधीरदा आप हमेशा याद आयेंगे (ऋषि 1-3 दो ही फोटो लें)फ्लैग-उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में पहली पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमो आंदोलनकारी परिवार के प्रमुख सदस्य सह पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो की पहली पुण्यतिथि पर उलियान स्थित […]
…सुधीरदा आप हमेशा याद आयेंगे (ऋषि 1-3 दो ही फोटो लें) कुल शब्द(187)…सुधीरदा आप हमेशा याद आयेंगे (ऋषि 1-3 दो ही फोटो लें)फ्लैग-उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में पहली पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमो आंदोलनकारी परिवार के प्रमुख सदस्य सह पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो की पहली पुण्यतिथि पर उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. स्टेडियम में झामुमो जिला कमेटी और झारखंड क्रिकेट एकेडमी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. स्व. सुधीरदा के कार्यालय में एकेडमी की चेयरमैन सविता महतो, अध्यक्ष फणींद्र महतो, सचिव डॉ दिनेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, राजीव कुमार महतो काबलू, योगेश मल्होत्रा, जानकी राम, आस्तिक महतो, शैलेंद्र महतो, अखिलेश्वर महतो, धनंजय महतो, भोला चालक, मनोज महतो, पप्पू, पोकल मुखी, हरजीत सिंह मोनू, नाथू मुखर्जी, रंजीत पीटर, मनींद्र महतो समेत सभी कोच मौजूद थे. इस दौरान उनकी तसवीर के सामने एक मिनट का मौन रखा गया. राजीव कुमार काबलू के नेतृत्व में बिष्टुपुर पार्वती घाट में कुष्ठ आश्रम में खाना खिलाया गया. स्टेडियम के पैवेलियन भवन में स्व. सुधीर महतो की प्रतिमा पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी, रामदास सोरेन, मोहन कर्मकार, राजू गिरि, शेख बदरुद्दीन, महावीर मुर्मू, लालटू महतो, सागेन पूर्ति, श्यामल रंजन सरकार, नीता सरकार, सुनील महतो, बाबर खान, रोड़ेया सोरेन, अरुण, सफदर, प्रमोद लाल, सोना पांडेय, बबलू महतो, चिन्मय महतो ने माल्यार्पण किया.