नेताजी को आदर्श मान कर आगे बढ़ें : डॉ डीपी शुक्ल (फोटो : उमा -19,18, 17)
– जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र जयंती एवं उनके जीवन मूल्य विषय परिचर्चा आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं उनके जीवन मूल्य विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कॉलेज की ओर से सामान्य ज्ञान एवं नैतिक शिक्षा की कक्षा के तहत […]
– जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र जयंती एवं उनके जीवन मूल्य विषय परिचर्चा आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं उनके जीवन मूल्य विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कॉलेज की ओर से सामान्य ज्ञान एवं नैतिक शिक्षा की कक्षा के तहत यह परिचर्चा करायी गयी. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने की सीख दी. उन्होंने कहा कि समय अमूल्य है, जीवन में सफलता पाने के लिए इसका सदुपयोग करना चाहिए. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ दीपंजय श्रीवास्तव ने नेताजी के जीवन से दृढ़ प्रतिज्ञा व कर्तव्यनिष्ठ होने की सीख दी. संस्कृत विभाग के डॉ प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि अपना लक्ष्य साध कर प्रयास किया जाये, तो सफलता जरूर मिलेगी. परिचर्चा में डॉ रमन, डॉ प्रीति बाला, डॉ धंजल, डॉ राजेंद्र भारती, डॉ अंतरा कुमारी, प्रो लाडली कुमारी व प्रो सुनीता गुडि़या तथा छात्र-छात्राओं की ओर से पूजा सिंह, नील कांत मोदी, रैना ठाकुर, अमर, रूबी मुंडा, हेमंत पाठक व अन्य ने भी अपने विचार रखे. इसके बाद छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. डॉ अंतरा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.