151 महिलाओं ने किया सामूहिक मंगल पाठ (फोटो : उमा.)
गोलमुरी शिव मंदिर के वसंत उत्सव में मना श्रीश्री जीण माता का जन्मोत्सववरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी शिव मंदिर में आयोजित वसंत उत्सव के तहत गुरुवार को श्रीश्री जीण माता का जन्मोत्सव मनाया गया. विधि-विधान के साथ 151 महिला श्रद्धालुओं ने जीण माता का सामूहिक संगीतमय मंगल पाठ किया. वहीं जीण माता की मनोहारी झांकी श्रद्धालुओं के […]
गोलमुरी शिव मंदिर के वसंत उत्सव में मना श्रीश्री जीण माता का जन्मोत्सववरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी शिव मंदिर में आयोजित वसंत उत्सव के तहत गुरुवार को श्रीश्री जीण माता का जन्मोत्सव मनाया गया. विधि-विधान के साथ 151 महिला श्रद्धालुओं ने जीण माता का सामूहिक संगीतमय मंगल पाठ किया. वहीं जीण माता की मनोहारी झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही. मंगल पाठ के पश्चात आयोजन कमेटी के लोगों ने केक काट कर माता का जन्मोत्सव मनाया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. यह आयोजन मंदिर कमेटी व श्रीश्री जीण माता परिवार की ओर से किया गया. इसमें कमेटी के महावीर अग्रवाल, मदन अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, शंभु खन्ना, विनोद खन्ना, मनीष, नटवर सिंघानिया, राजकुमार रिंगसिया, दीपक, ओमप्रकाश देबुका, संजय चौधरी, पूरन अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल समेत सभी सदस्य व स्थानीय श्रद्धालुओं की सराहनीय भूमिका रही.