फैशन एप्स : वेलवेट बंडी
वेलवेट बंडी में कोट का लुक भाई नेहरू बंडी सुनी थी, मोदी बंडी भी सुन ली. अब वेलवेट बंडी की बारी है. यह बंडी बाजार में पहली बार आयी है. अगर बात करें डिजायन की तो इस बंडी को नेहरू बंडी की डिजायन दी गयी है. जिसमें एक शॉर्ट कॉलर लगा हुआ है. ये बंडी […]
वेलवेट बंडी में कोट का लुक भाई नेहरू बंडी सुनी थी, मोदी बंडी भी सुन ली. अब वेलवेट बंडी की बारी है. यह बंडी बाजार में पहली बार आयी है. अगर बात करें डिजायन की तो इस बंडी को नेहरू बंडी की डिजायन दी गयी है. जिसमें एक शॉर्ट कॉलर लगा हुआ है. ये बंडी दूसरी बंडियों की अपेक्षा थोड़ी लंबी है और कोट का लुक देती है. इसके बॉर्डर पर रेड कलर से लाइनिंग दी गयी है, जो इसे कांट्रास्ट मैचिंग देती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका फैब्रिक. इस बंडी को वेलवेट फैब्रिक से बनाया गया है. जिसके चलते यह एक परफेक्ट पार्टीवियर ड्रेस साबित होती है. इस बंडी को रात में पहनना ज्यादा अच्छा रहेगा. इसमें पड़ने वाली रोशनी रिफ्लेक्ट होती है. जो आपको भीड़ से अलग करती है. वैसे तो इसे आप किसी भी तरह के बॉटम वियर के साथ पहन सकते हैं. अगर वेलवेट फैब्रिक की इंडोवेस्टर्न पैंट के साथ इसे पहना जाये तो यह आपके लुक को चार चांद लगा सकती है. प्राइस – 920 रुपयेखासियत – वेलवेट फैब्रिक, बॉर्डर में रेड कलर से लाइनिंग, एक्स्ट्रा लेंथ
