मदरसा फैजुल उलूम में 21, साकची हज कमेटी में 24 से मिलेंगे फार्म (22 मक्का)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हज यात्रा 2015 पर जानेवाले आजमीन ए हज के लिए इस वर्ष धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम और साकची जामा मसजिद से यात्रा संबंधी फार्म प्रदान किये जायेंगे. फार्म प्राप्त करनेवाले यात्री उन्हें भर कर संबंधित कार्यालय में जमा करायेंगे, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया खिदमत करनेवाली कमेटियां पूरा करेंगी.मदरसा फैजुल उलूम […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हज यात्रा 2015 पर जानेवाले आजमीन ए हज के लिए इस वर्ष धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम और साकची जामा मसजिद से यात्रा संबंधी फार्म प्रदान किये जायेंगे. फार्म प्राप्त करनेवाले यात्री उन्हें भर कर संबंधित कार्यालय में जमा करायेंगे, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया खिदमत करनेवाली कमेटियां पूरा करेंगी.मदरसा फैजुल उलूम में 21 जनवरी से हज यात्रियों के बीच फार्म बांटे जायेंगे. उसी दिन फैजुल उलूम में हज खिदमात सेंटर का उदघाटन भी किया जायेगा. हाजी मौलाना मुख्तार फैजी ने बताया कि खिदमात सेंटर के संरक्षक अलहाज मोहम्मद एनुद्दीन नियुक्त किये गये हैं. वे हज यात्रा संबंधी जानकारी देंगे. फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर में अलहाज मौलाना नसीर अहमद, नायब मुफ्ती सलाउद्दीन निजामी, कारी इसहाक अंजूम, हाजी मोहम्मद युसूफ, हाजी अबु जफर, हाजी मंजूर, मास्टर शब्बीर सेवा प्रदान करेंगे. साकची जामा मसजिद कार्यालय से हज यात्रा के लिए फार्म 24 जनवरी (शनिवार) से सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक मिलेगा. जमशेदपुर हज कमेटी के अध्यक्ष समीर परवेज ने बताया कि फार्म लेनेवालों को पासपोर्ट की फोटो कॉपी साथ में लाना अनिवार्य है. आयोजन के लिए गठित कमेटी में हाजी शकील, राशिद अन्नी, हाजी जमाल, हाजी मोइन, हाजी महमूद अंसारी को सदस्य बनाया गया है.