बिना अनुमति होर्डिंग व दीवार लेखन पर होगी कार्रवाई

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बिना अनुमति होर्डिंग, फ्लैक्स तथा कमर्शियल दीवार लेखन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश निकायों के विशेष पदाधिकारियों को दिया है. अब तक चुनाव के दौरान संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 9:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बिना अनुमति होर्डिंग, फ्लैक्स तथा कमर्शियल दीवार लेखन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश निकायों के विशेष पदाधिकारियों को दिया है. अब तक चुनाव के दौरान संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती थी, लेकिन उपायुक्त ने यह कार्रवाई नियमित रूप से करने का निर्देश दिया है.ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के जुर्माना का बोर्ड लगेगाउपायुक्त ने निकायों के विशेष पदाधिकारियों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कितना जुर्माना है, इसका बोर्ड शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाने का निर्देश दिया है. अक्सर तय शुल्क से ज्यादा जुर्माना वसूलने की शिकायतें आने पर उपायुक्त द्वारा यह आदेश दिया गया है.