गणतंत्र दिवस पर गोपाल मैदान में होगी विशेष चौकसी

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 13 पदाधिकारी नियुक्तवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए 13 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जारी आदेश में उपायुक्त ने कहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान में पैरेड का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 10:02 PM

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 13 पदाधिकारी नियुक्तवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए 13 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जारी आदेश में उपायुक्त ने कहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान में पैरेड का आयोजन किया जाता है. भीड़ की संभावना को देखते हुए विशेष चौकसी की आवश्यक्ता है. मुख्य समारोह में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो तथा समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए 13 पदाधिकारियों की प्रतिनियुुक्ति की गयी है. सभी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. जिला स्तरीय मुख्य समारोह के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार मंे एसडीओ प्रेम रंजन रहंेगे.—————-स्थल- प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगोपाल मैदान के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था- डीसीएलआर सुरेंद्र प्रसादमुख्य प्रवेश द्वार- मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव व जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हावीआइपी गैलरी- जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टाझंडोत्तोलन मंच- जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमारमहिलाओं के बैठने के स्थान की सुरक्षा व्यवस्था-कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह व आर ललिता बाखलापरेड ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था- कार्यपालक दंडाधिकारी डेविड बलिहारमुख्य अतिथि को लाने और झंडोत्तोलन के बाद ले जाने की व्यवस्था- जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारीझांकी व्यवस्थित करने के लिए- जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एके मंडल.

Next Article

Exit mobile version