1 फरवरी को 11 रबीउल यानी ग्यारहवीं शरीफ (छोटा करेंगे)
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : मदरसा फैजुल उलूम में जुमेरात को रुयते हेलाल कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से ऐलान किया गया कि 29 का चांद रुयत के ऐतबार से एक फरवरी को 11 रबीउल आखिर यानी ग्याहरवीं शरीफ होगा. 11वीं शरीफ 1 फरवरी 2015 को मनाया जायेगा. इस संबंध में जानकारी हुए मदरसा फैजुल उलूम […]
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : मदरसा फैजुल उलूम में जुमेरात को रुयते हेलाल कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से ऐलान किया गया कि 29 का चांद रुयत के ऐतबार से एक फरवरी को 11 रबीउल आखिर यानी ग्याहरवीं शरीफ होगा. 11वीं शरीफ 1 फरवरी 2015 को मनाया जायेगा. इस संबंध में जानकारी हुए मदरसा फैजुल उलूम के हाजी मौलाना मोहम्मद मुख्तार फैजी ने कहा कि दारुल कजा मदरसा फैजुल उलूम और रुहयते हेलाल कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया. इस दौरान वहां काफी संख्या में समाज के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. नायब मुफ्ती नसीर अहमद ने चांद की रुयत के बारे में बताते हुए अवाम ए अहल ए सुन्नत से हजरत ए गौस ए पाक की सीरत को अपनाने की बात कही. हाजी मौलाना मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि चांद चक्रधरपुर में मौलाना सउद अनवर फैजी और हजारों लोगों ने देखा. उन्होंने ने कहा कि शरई तकाजे को बाद में पुरा कर लिया जायेगा. अवाम से अपील है कि इस मौके से जहां तक हो सके फातेहा कराये, गौस ए पाक के नाम से लंगर तकसीम करें कुरआन खानी करके सवाब हासिल करें. हाफिज हाशिम कादरी ने कहा कि इसलामी स्कॉलर अल्लामा यासीन अख्तर मिसबाही की दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी गिरफ्तारी की निंदा की गयी. मौलाना यासीन अख्तर मिसबाही एक अजीम मुसन्नीफ और संजिदा आलिम ए दिन के तौर पर हिंदुस्तान और बरूनी हिंदुस्तान में जाने पहचाने जाते हैं.