पीपला में 11 झारखंड आंदोलनकारियों के आवेदन का सत्यापन
संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड, वनांचल आंदोलनकारियों का चिह्नितीकरण के लिए पीपला निर्मल भवन में ग्राम प्रधान रसराज महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पीपला ग्राम के ग्रामीणों के साथ 11 आवेदक एवं प्रखंड के राजस्व कर्मचारी डमन साहू उपस्थित थे. बैठक में ग्रामसभा के सदस्यों ने सर्वसम्मति से 11 आवेदन का सत्यापन किया. जिसे […]
संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड, वनांचल आंदोलनकारियों का चिह्नितीकरण के लिए पीपला निर्मल भवन में ग्राम प्रधान रसराज महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पीपला ग्राम के ग्रामीणों के साथ 11 आवेदक एवं प्रखंड के राजस्व कर्मचारी डमन साहू उपस्थित थे. बैठक में ग्रामसभा के सदस्यों ने सर्वसम्मति से 11 आवेदन का सत्यापन किया. जिसे पारित कर अंतिम मुहर लगाया गया. ग्रामसभा में नवदीप महतो, देवराज महतो, शरतचंद्र महतो, पिंटू महतो, शक्तिपद सेन, हिमांशु महतो, हरेन महतो आदि उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन वनबिहारी महतो ने किया. इनका आवेदन सत्यापित किया गयाअतुल चंद्र महतो, ठाकुर दास महतो, असीम प्रकाश सेन, मलिनंद्रनाथ महतो, मोहनलाल महतो, गणपति महतो, तपन महतो, राजकिशोर महतो, भरत चंद्र महतो