खिलाडि़यों को हर संभव मदद करेंगे : सहिस

पटमदा व बोड़ाम में आयोजित प्रखंड स्तरीय बाल समागम में खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ फोटो है, दिलीप 1. 400 मीटर दौड़ में भाग लेते बच्चे.पटमदा. पटमदा व बोड़ाम में आयोजित प्रखंड स्तरीय बाल समागम (खेल-कूद) प्रतियोगिता के पहले दिन बोड़ाम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि खिलाडि़यों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:03 PM

पटमदा व बोड़ाम में आयोजित प्रखंड स्तरीय बाल समागम में खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ फोटो है, दिलीप 1. 400 मीटर दौड़ में भाग लेते बच्चे.पटमदा. पटमदा व बोड़ाम में आयोजित प्रखंड स्तरीय बाल समागम (खेल-कूद) प्रतियोगिता के पहले दिन बोड़ाम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि खिलाडि़यों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद को तैयार है. क्रिकेट खिलाड़ी धौनी की तहर अच्छे खेल का प्रदर्शन कर देश विदेश में अपना व गांव का नाम रोशन कर सकते है. इसके लिए खिलाडि़यों को अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करने की जरूरत है. विधायक ने स्थान पाने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया. बाल समागम का उद्घाटन बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने किया. इस मौके पर प्रमुख मेनका किस्कू, शिक्षा प्रेमी अनिल षाड़ंगी, डॉ समीर कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर पटमदा आउटडोर स्टेडियम में बाल समागम का उद्घाटन रिटायर्ड शिक्षक गिरजा प्रसाद मिश्रा ने किया. इस मौके पर राजेश कुमार, विक्रम कुमार, अजय कुमार, अम्ब्रेस कुमार, दीपक कुमार, ताप हलदार, कृष्णा चंद दास, सौरभ मिश्रा एवं अन्य महत्वपूर्ण योगदान रहा. पहले दिन बालक-बालिकाओं के लिए दौड़, लॉग जंप, हाई जंप का आयोजन किया गया.