रघुवर पहले करीबियों से हटाये बॉडीगॉर्ड : झामुमो
जमशेदपुर : झामुमो नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को झारखंड के विकास के प्रति गंभीरता दिखानी चाहिए न कि अखबारों में सुर्खियां बटोरने का काम करना चाहिए. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चिरकुट नेताओं के बॉडीगार्ड वापस लिये जायेंगे, पहले रघुवर दास अपने करीबी और किचेन […]
जमशेदपुर : झामुमो नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को झारखंड के विकास के प्रति गंभीरता दिखानी चाहिए न कि अखबारों में सुर्खियां बटोरने का काम करना चाहिए. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चिरकुट नेताओं के बॉडीगार्ड वापस लिये जायेंगे, पहले रघुवर दास अपने करीबी और किचेन कैबिनेट के सदस्यों से बॉडीगार्ड वापस ले. प्रशासनिक अधिकारियों को जलील कर झारखंड का कतई विकास नहीं हो सकता है. सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति और स्थानीयता नीति घोषित किये बिना की जा रही बहालियों का पार्टी जोरदार ढंग से विरोध करेगी.