कोल्हान विवि : सात शिक्षकों का स्थानांतरण

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में रोटेशन के आधार पर सात विभागाध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय ने विभिन्न कॉलेजों से सात शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया है. इसके साथ ही संबंधित शिक्षकों को सात दिन के अंदर पीजी डिपार्टमेंट में योगदान करने का निर्देश दिया है. ... इन सात में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:31 AM
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में रोटेशन के आधार पर सात विभागाध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय ने विभिन्न कॉलेजों से सात शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया है. इसके साथ ही संबंधित शिक्षकों को सात दिन के अंदर पीजी डिपार्टमेंट में योगदान करने का निर्देश दिया है.

इन सात में दो शिक्षक जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और एक-एक शिक्षक-शिक्षिका ग्रेजुएट, वर्कर्स, वीमेंस, एलबीएसएम व सिंहभूम कॉलेज से हैं. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एससी दाश ने दी. उन्होंने बताया कि स्थानांतरण संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस बार शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है.

अब तक 18 की बदली
विवि में पिछले 15 दिनों में 18 शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण हो चुका है. उक्त सात शिक्षक-शिक्षिकाओं से पूर्व पिछले आठ जनवरी को विभिन्न कॉलेजों से आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं का विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट में स्थानांतरण किया गया था. उन शिक्षकों में को-ऑपरेटिव कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग के डॉ डीके मिश्र, केमेस्ट्री के डॉ केसी डे, फिलॉस्पी के डॉ एसपी मंडल, केएस कॉलेज इंग्लिश विभाग के डॉ बीएम मिश्र, कॉमर्स के प्रो एम यादव, वर्कर्स कॉलेज फिजिक्स के प्रो आर प्रसाद, इतिहास की डॉ ललिता खलखो और टाटा कॉलेज जियोलॉजी विभाग के प्रो एके उपाध्याय शामिल हैं.

इन सभी ं ने संबंधित पीजी डिपार्टमेंट में योगदान कर दिया है. वहीं तीन शिक्षकों को इधर से उधर किया गया. कॉमर्स के डॉ बीके मेहता वीमेंस से को-ऑपरेटिव कॉलेज भेजे गये. वहीं को-ऑपरेटिव मैथ के डॉ बीएन प्रसाद व कॉमर्स की डॉ मंगला श्रीवास्तव का वीमेंस कॉलेज स्थानांतरण हो चुका है.