चेहरा पहचानो के नाम पर पांच लाख की ठगी

जमशेदपुर: चेहरा पहचानो, इनाम पाओ प्रतियोगिता का विजेता बताकर असम व राजस्थान के दो लोगों से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. असम निवासी जेम्स गोयरी से दो लाख और राजस्थान के एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी हुई है. गुरुवार को जेम्स गोयरी समेत दो लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:32 AM
जमशेदपुर: चेहरा पहचानो, इनाम पाओ प्रतियोगिता का विजेता बताकर असम व राजस्थान के दो लोगों से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. असम निवासी जेम्स गोयरी से दो लाख और राजस्थान के एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी हुई है. गुरुवार को जेम्स गोयरी समेत दो लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे.

उन्होंने घटना की जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी ने दोनों को असम में मामला दर्ज करने की सलाह दी. दोनों को टाटा सफारी देने के नाम पर टेल्को स्थित टाटा मोटर्स कंपनी गेट के पास बुलाया गया था. यहां गेट नंबर एक पर पहुंचने के बाद पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है. ठगी का शिकार राजस्थान का व्यक्ति गुरुवार को वापस लौट गया, जबकि असम के लोग ठहरे हुए हैं.

ऋतिक रोशन का चेहरा पहचाना था
असम निवासी जेम्म गोयरी ने बताया कि 15 दिसंबर को टीवी के एक स्थानीय चैनल में चेहरा पहचानो का विज्ञापन जारी किया गया था. उन्होंने ऋतिक रौशन (हीरो) का चेहरा पहचानने के बाद विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नंबर 07033137396 पर मैसेज किया. 10 मिनट के अंदर उन्हें उक्त नंबर से कॉल आया कि वह इनाम जीत गये हैं. इनाम में उन्हें टाटा सफारी गाड़ी निकली है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है, इसलिए उसका टैक्स बैंक में जमा करना होगा. कॉल करने वाले ने अपना नाम राजीव कुमार बताया और एसबीआइ का खाता नंबर दिया. पहले 12 हजार 600 रुपये जमा करने की बात हुई.

धीरे-धीरे गिरोह के सदस्यों ने गुमराह कर 12 किस्तों में कुल दो लाख रुपये जमा करा लिये. इसके बाद जेम्स को जमशेदपुर के टेल्को पहुंचकर टाटा मोटर्स कंपनी गेट के पास इंतजार करने को कहा. जेम्स अपने भाई सुमन बसुमंकरी के साथ बुधवार को टाटा पहुंचे. टाटा मोटर्स कंपनी गेट के पास पहुंचकर राजीव को फोन किया. राजीव ने 50 हजार रुपये खाता में जमा करने के बाद टाटा सफारी मिलने की बात कही. इसके बाद उन्हें संदेह हुआ. सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version