चेहरा पहचानो के नाम पर पांच लाख की ठगी
जमशेदपुर: चेहरा पहचानो, इनाम पाओ प्रतियोगिता का विजेता बताकर असम व राजस्थान के दो लोगों से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. असम निवासी जेम्स गोयरी से दो लाख और राजस्थान के एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी हुई है. गुरुवार को जेम्स गोयरी समेत दो लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने […]
उन्होंने घटना की जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी ने दोनों को असम में मामला दर्ज करने की सलाह दी. दोनों को टाटा सफारी देने के नाम पर टेल्को स्थित टाटा मोटर्स कंपनी गेट के पास बुलाया गया था. यहां गेट नंबर एक पर पहुंचने के बाद पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है. ठगी का शिकार राजस्थान का व्यक्ति गुरुवार को वापस लौट गया, जबकि असम के लोग ठहरे हुए हैं.
धीरे-धीरे गिरोह के सदस्यों ने गुमराह कर 12 किस्तों में कुल दो लाख रुपये जमा करा लिये. इसके बाद जेम्स को जमशेदपुर के टेल्को पहुंचकर टाटा मोटर्स कंपनी गेट के पास इंतजार करने को कहा. जेम्स अपने भाई सुमन बसुमंकरी के साथ बुधवार को टाटा पहुंचे. टाटा मोटर्स कंपनी गेट के पास पहुंचकर राजीव को फोन किया. राजीव ने 50 हजार रुपये खाता में जमा करने के बाद टाटा सफारी मिलने की बात कही. इसके बाद उन्हें संदेह हुआ. सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.