बच्चों के अभिनय से जीवंत हुआ मंच

जमशेदपुर: ‘लोक सांस्कृतिक चेतना मंच’ और ‘प्रभात खबर’ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे मुंशी प्रेमचंद जयंती महोत्सव के तहत रविवार को स्कूली बच्चों ने मुंशी जी के नाटकों के किरदारों को जिया. विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण में धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में नाटकों का मंचन किया गया. इसमें शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेज से आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 8:52 AM

जमशेदपुर: ‘लोक सांस्कृतिक चेतना मंच’ और ‘प्रभात खबर’ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे मुंशी प्रेमचंद जयंती महोत्सव के तहत रविवार को स्कूली बच्चों ने मुंशी जी के नाटकों के किरदारों को जिया. विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण में धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में नाटकों का मंचन किया गया. इसमें शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेज से आये छात्र-छात्रओं की टीम ने मुंशी प्रेमचंद रचित नाटकों का मंचन किया. बच्चों की प्रस्तुति को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली. वहीं विभिन्न किरदार निभानेवाले बच्चों ने बताया कि प्रेमचंद के नाटकों के किरदार को जीने का अनुभव ही कुछ और है.

निर्णायक के रूप में उपस्थित दिनकर शर्मा, निजाम व कृष्णा सिन्हा ने बच्चों के प्रयास की सराहना की. इस आयोजन में मंच के डॉ सुभाष चंद्र गुप्त, प्रो यहिया इब्राहिम, प्रो अहमद बद्र, जेपी पांडेय, अमित रॉय, गोपाल कुमार, चंदना बनर्जी, समर महतो, श्रीमंत बारिक, अरुण सिंह, मनीष कुमार, राजेश कुमार, विकास कुमार, राज एवं अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही. इन नाटकों का हुआ मंचनत्नपंच परमेश्वर, सद्गति, ईदगाह, गोदान, जुलूस, परीक्षा, बड़े घर की बेटी, बूढ़ी काकी एवं अन्य.

पुरस्कारों की वितरण एक को
महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों के नाम एक अगस्त को समाचार पत्रों में प्रकाशित किये जायेंगे. उसी दिन (एक अगस्त) शाम को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में समापन समारोह आयोजित होगा. समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version