धोखेबाज हैं बन्ना : काशीनाथ

जमशेदपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सह पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि विधायक बन्ना गुप्ता धोखेबाज हैं. भले वे विधायक से मंत्री बन जायें, लेकिन इज्जत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यदि सपा में रहते हुए बन्ना चुनाव हारते तो ज्यादा इज्जत होती. यह बातें प्रदेश प्रभारी काशीनाथ यादव रविवार को जमशेदपुर परिसदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 8:53 AM

जमशेदपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सह पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि विधायक बन्ना गुप्ता धोखेबाज हैं. भले वे विधायक से मंत्री बन जायें, लेकिन इज्जत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यदि सपा में रहते हुए बन्ना चुनाव हारते तो ज्यादा इज्जत होती. यह बातें प्रदेश प्रभारी काशीनाथ यादव रविवार को जमशेदपुर परिसदन में पत्रकारों से कहीं. समाजवादी धोखा खायेंगे, लेकिन धोखा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में अब दोबारा ऐसा नहीं हो, इसका ध्यान रखा जायेगा.

झारखंड के राजनीतिक हालात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक झारखंड में जितनी भी सरकार बनी, उसने राज्य को लूटने और जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के समय यहां रहने वाले सभी झारखंडवासी हैं. इस विषय को लेकर किसी को ज्यादा संशय नहीं रखना चाहिए न राजनीति ही होनी चाहिए. श्री यादव ने कहा कि 5 सितंबर को रांची मोरहाबादी मैदान में सपा प्रदेश का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है.

सम्मेलन में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आयेंगे. इसी दिन 5 लोकसभा और 36 विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जायेगी. इस मौके पर सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह, कोल्हान प्रभारी कृष्णा पंचोली, डीजी राजा, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version