काम 17 लाख, बिल 60 लाख का

जमशेदपुर: पटमदा थाना क्षेत्र के बड़ाभूम बंदोयान के बीच 10.8 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के कार्य में 60 लाख रुपये का फर्जी बिल पकड़े जाने के बाद पथ निर्माण विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल ने ठेकेदार के बिल पेमेंट पर रोक लगाते हुए उसके साथ किये गये एकरारनामा को रद्द कर दिया है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 8:54 AM

जमशेदपुर: पटमदा थाना क्षेत्र के बड़ाभूम बंदोयान के बीच 10.8 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के कार्य में 60 लाख रुपये का फर्जी बिल पकड़े जाने के बाद पथ निर्माण विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल ने ठेकेदार के बिल पेमेंट पर रोक लगाते हुए उसके साथ किये गये एकरारनामा को रद्द कर दिया है. साथ ही 30 जुलाई को कार्य स्थल पर उपस्थित रहने को कहा है ताकि उसके द्वारा किये गये कार्यो की वास्तविक नापी हो सके.

क्या है मामला
पथ निर्माण विभाग जमशेदपुर प्रमंडल ने बड़ाभूम बंदोयान के बीच 10.8 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम बारीडीह के मेसर्स आदित्य तिवारी एंड प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा था.

4.31 करोड़ रुपये का उक्त ठेके के लिए ठेकेदार ताकेश्वर तिवारी उर्फ गोल्डी तिवारी के साथ एकरारनामा 2/2012-13 किया था. ठेकेदार को 10 मार्च 2013 तक काम पूरा करना था. समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर विभाग ने पुन: जून तक का टारगेट दिया. लेकिन फिर भी काम पूरा नहीं हुआ. इसके बदले ठेकेदार ने 60 लाख रुपये बिल भुगतान के लिए एक बिल विभाग में जमा किया. विभाग को बिल को लेकर शंका हुई तो इसकी जांच करायी जिसमें फर्जी बिल का पता चला. वास्तव में ठेकेदार ने 17 लाख रुपये का ही काम किया था तथा वास्तविक में योजना में 20 फीसदी ही काम कियागया था.