दोबारा ऐसा न करने की दी हिदायत

जमशेदपुर: भुइयांडीह नंद नगर बाबूडीह में 9 जुलाई को नंदो भुइयां के घर पर हुए हमला और तोड़फोड़ मामले में भुइयां,दलित और यादव समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें आपसी सुलह हुई तथा भविष्य में ऐसी घटना न हो इस पर सभी ने ध्यान देने की बात कही. बैठक में तीनों समाज के लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 8:55 AM

जमशेदपुर: भुइयांडीह नंद नगर बाबूडीह में 9 जुलाई को नंदो भुइयां के घर पर हुए हमला और तोड़फोड़ मामले में भुइयां,दलित और यादव समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें आपसी सुलह हुई तथा भविष्य में ऐसी घटना न हो इस पर सभी ने ध्यान देने की बात कही. बैठक में तीनों समाज के लगभग पांच सौ लोग उपस्थित थे.

बैठक में मारपीट, तोड़फोड़ करने वाले युवकों के पिता महेंद्र यादव ने बेटों की गलती के लिए खेद व्यक्त किया तथा भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसका प्रण लेते हुए दोनों पक्षों ने सुलह कर ली.

बैठक में अखिल भारतीय भुइयां समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, नंदु भुइयां, बलदेव भुइयां, निमाई मंडल, खगेन महतो, केएन ठाकुर, यादव समन्वय समिति के अरुण यादव, शिवजी यादव, दलित समाज के मोहन राम, जीतन राम, विजय राम समेत बस्ती के लगभग पांच सौ लोग उपस्थित थे. भुइयां समाज का नेतृत्व कर रहे दुलाल भुइयां ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनायें नहीं होनी चाहिये. दोनों समाज के लोगों ने घटना की निंदा की. यादव समाज के लोगों ने भुइयां समाज के लोगों को भरोसा दिया कि भविष्य में ऐसी घटनायें नहीं होगी. इसके बाद तीनों समाज के लोगों की उपस्थिति में सुलह कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version