हेपाटाइटिस बी का लगा टीका (फोटो हैरी)
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल परिसर में एडु केयर संस्था द्वारा हेपाटाइटिस बी का टीका दिया गया. इस दौरान दोपहर में लोयोला हिंदी स्कूल आने वाले 1150 गरीब बच्चों को नि:शुल्क टीका दिया गया. इसके साथ ही स्कूल व उसके आसपास रहने वाले लोगों को भी टीका दिया गया. यह कार्यक्रम मर्सी अस्पताल के डॉक्टर […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल परिसर में एडु केयर संस्था द्वारा हेपाटाइटिस बी का टीका दिया गया. इस दौरान दोपहर में लोयोला हिंदी स्कूल आने वाले 1150 गरीब बच्चों को नि:शुल्क टीका दिया गया. इसके साथ ही स्कूल व उसके आसपास रहने वाले लोगों को भी टीका दिया गया. यह कार्यक्रम मर्सी अस्पताल के डॉक्टर एस बनर्जी की देखरेख में हुआ. इस दौरान संस्था के कई सदस्य मौजूद थे.