फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी
जमशेदपुर. हज यात्रा 2015 पर जानेवाले आजमीन ए हज 20 फरवरी तक अपना फॉर्म जमा करा सकते हैं. झारखंड के सभी जिलों से 21 फरवरी को सभी फॉर्म रांची कार्यालय में जमा करा दिये जायेंगे, जहां से इन्हें मुंबई हज कमेटी के कार्यालय भेज दिया जायेगा. जमशेदपुर में हज यात्रा के फॉर्म शनिवार से मिलने […]
जमशेदपुर. हज यात्रा 2015 पर जानेवाले आजमीन ए हज 20 फरवरी तक अपना फॉर्म जमा करा सकते हैं. झारखंड के सभी जिलों से 21 फरवरी को सभी फॉर्म रांची कार्यालय में जमा करा दिये जायेंगे, जहां से इन्हें मुंबई हज कमेटी के कार्यालय भेज दिया जायेगा. जमशेदपुर में हज यात्रा के फॉर्म शनिवार से मिलने शुरू हो जायेंगे. मदरसा फैजुल उलूम शनिवार और साकची जामा मसजिद हज कमेटी में 24 से फॉर्म मिलने लगेंगे. हज कमेटी सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोटा तय किये जाने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली है, 2014 के कोटा को ही फिलहाल आधार माना जा रहा है.