केंद्रीय सहकारिता बैंक होंगे मजबूत (23 बैंक 1, 23 बैंक 2)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर :केंद्रीय सहकारिता विभाग की प्रबंध निदेशक मेरी पी मिंज ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता बैंक द्वारा सभी प्रकार की ऋण योजनाएं एवं सभी शाखा अंतर्गत एटीएम की व्यवस्था की जायेगी. इसका लाभ अधिक से अधिक जनता को मिले, यही बैंक का लक्ष्य होगा. शुक्रवार को सिंहभूम जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक के तत्वावधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर :केंद्रीय सहकारिता विभाग की प्रबंध निदेशक मेरी पी मिंज ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता बैंक द्वारा सभी प्रकार की ऋण योजनाएं एवं सभी शाखा अंतर्गत एटीएम की व्यवस्था की जायेगी. इसका लाभ अधिक से अधिक जनता को मिले, यही बैंक का लक्ष्य होगा. शुक्रवार को सिंहभूम जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक के तत्वावधान में जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत सम्मिलित को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटीज की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक बिष्टुपुर स्थित एक होटल में की गयी थी. इसमें जमा वृद्धि हेतु प्राथमिक साख समितियांे के साथ भी बैठक की गयी. भविष्य में बैंकों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. इसमें मनोज सिंह, डीपी महंती, बीरेंद्र कुमार सवैंया, हरमोहन मंडल, संतोष साहू, वीके नारायण के अलावा टिस्को टयूब डिवीजन को ऑपरेटिव सोसायटीज, टिस्को एकाउंट ऑफिस, टेल्को जेनरल को- ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटीज और टिस्को ओपेन हेल्थ को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटीज के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version