नहीं सुलझा सीआरपीएफ के रेंज मुख्यालय की जमीन का मामला

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीआरपीएफ को ग्रुप केंद्र सह रेंज मुख्यालय बनाने के लिए 165 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का मामला अब तक नहीं सुलझ पाया है. पिछले कई वर्षों से सीआरपीएफ के स्थानीय पदाधिकारी से लेकर दिल्ली मुख्यालय से कई बार जिला प्रशासन से पत्राचार कर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी, लेकिन जमीन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीआरपीएफ को ग्रुप केंद्र सह रेंज मुख्यालय बनाने के लिए 165 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का मामला अब तक नहीं सुलझ पाया है. पिछले कई वर्षों से सीआरपीएफ के स्थानीय पदाधिकारी से लेकर दिल्ली मुख्यालय से कई बार जिला प्रशासन से पत्राचार कर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी, लेकिन जमीन नहीं मिल पायी है. गृह विभाग की उप सचिव पूनम प्रभा पूर्ति ने 165 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि सीआरपीएफ को ग्रुप केंद्र सह रेंज मुख्यालय के लिए 165 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. मुसाबनी में अस्थायी जोनल ट्रेनिंग सेंटर कार्यरत है, जिसे देखते हुए सीआरपीएफ को जमशेदपुर के आसपास 165 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version