22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लग : कुमरुम बस्ती में नेताजी विचार केंद्र का उद्घाटन

देश को नेताजी जैसे युवाओं की जरूरत : शेखर डे फोटो – मनमोहन कीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देशवासियों के दिलों में देशप्रेम की भावना जगायी थी. उनमें देश के लिए मर मिटने का जज्बा था. आज देश को ऐसे युवाओं की जरूरत है, जो नेताजी के आदर्शों पर चले. यह […]

देश को नेताजी जैसे युवाओं की जरूरत : शेखर डे फोटो – मनमोहन कीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देशवासियों के दिलों में देशप्रेम की भावना जगायी थी. उनमें देश के लिए मर मिटने का जज्बा था. आज देश को ऐसे युवाओं की जरूरत है, जो नेताजी के आदर्शों पर चले. यह बातें सुभाष संस्कृति परिषद के उपाध्यक्ष सह समाजसेवी व उद्योगपति शेखर डे ने कहीं. वे शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कुमरुम बस्ती में पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. कुमरुम बस्ती को भेंट किया गया पुस्तकालयसुभाष संस्कृति परिषद की ओर से शहरी बस्तियों में बच्चों के पठन-पाठन के लिए पुस्तकालय का निर्माण किया है. नेताजी विचार केंद्र के नाम से यह पुस्तकालय नेताजी की जयंती पर कुमरुम बस्ती को भेंट किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी प्रेम रंजन ने परिषद के कामों की सराहना की. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. परिषद ने नेताजी को किया याद सुभाष संस्कृति परिषद ने शुक्रवार सुबह आठ बजे बिष्टुपुर कमानी सेंटर में सुभाष चंद्र की जयंती मनायी. इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ रंजीत चौधरी एवं उपाध्यक्ष शेखर डे नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके बाद परिषद की ओर से बिष्टुपुर स्थित मिलानी में सुबह नौ बजे नेताजी जयंती मनायी गयी. वहीं बंगाल क्लब एवं साकची नेताजी मैदान (आम बागान) में स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें