स्लग : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (फोटो : मनमोहन 11)
नेताजी की जयंती पर प्रभात फेरी व सभा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) के बैनर तले प्रभात फेरी व सभा की गयी. प्रभात फेरी साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस से शुरू होकर साकची गोलचक्कर, काशीडीह होते हुए आम […]
नेताजी की जयंती पर प्रभात फेरी व सभा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) के बैनर तले प्रभात फेरी व सभा की गयी. प्रभात फेरी साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस से शुरू होकर साकची गोलचक्कर, काशीडीह होते हुए आम बागान पहुंची. वहां कार्यकर्ताओं ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित की. आयोजित की गयी सभा यहां संगठन की ओर से एक सभा भी की गयी, जिसमें एआइडीएसओ के राज्य अध्यक्ष पतित पावन कुईला ने नेताजी के सपनों के भारत का निर्माण करने की दिशा में अग्रसर होने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि लोगों को शोषण से मुक्ति, देश में समाजवादी व्यवस्था, सभी को समान अधिकार आदि की परिकल्पना को साकार करके ही नेताजी के सपनों के भारत का निर्माण किया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने नौजवानों से राजनीति में आने की अपील की. संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण महतो ने किया. कार्यक्रम में समर महतो, अरुण कुमार, श्रीमंत बारिक, हरिपद, अजय, मनीष, राजेश, संदीप, प्रेम, अजय यादव, खुशबू, सोनी, डॉली, आनंद, शुभम झा, मनीषा, बबीता, साधन, मुकेश, अरविंद, राकेश, सौरभ, राहुल, रणधीर, आशीष ओझा, नीतीश, आकाश, प्रवीण, विक्की, राहुल, बेबी, आदित्य व अन्य शामिल हुए.
