सोनारी में कुड़मी कैलेेंडर का विमोचन (23 कुड़मी)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकुड़मी सेना ने शुक्रवार को सोनारी स्थित सीपी क्लब में कुड़मी कैलेेंडर का विमोचन और लोकार्पण किया. कैलेंडर में शहीदों की तसवीरें लगायी गयी हैं और कुड़माली से संबंधित अब तक के प्रकाशित साहित्य, लेखक के नाम, कुड़मी सामाजिक संगठनों के नाम, कुड़मी समुदाय के अब तक के विधायक, सांसद के नाम और […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकुड़मी सेना ने शुक्रवार को सोनारी स्थित सीपी क्लब में कुड़मी कैलेेंडर का विमोचन और लोकार्पण किया. कैलेंडर में शहीदों की तसवीरें लगायी गयी हैं और कुड़माली से संबंधित अब तक के प्रकाशित साहित्य, लेखक के नाम, कुड़मी सामाजिक संगठनों के नाम, कुड़मी समुदाय के अब तक के विधायक, सांसद के नाम और समाज के गणमान्य दिवगंत प्रेरणास्रोत, कुड़माली भाषा में पीएचडी, डिग्रीधारी के नाम, कुड़मियों के प्रमुख त्योहार एवं कला-संस्कृति के नाम, जनजाति कुड़मी के गोत्र-टोटेम, कुड़मी बहुल क्षेत्र, कुड़माली गीत, कुड़माल बिहा गीत हिंदी शब्दार्थ के साथ तथा कुड़मी समाज के पारंपरिक कला-संस्कृति-कृषि की तसवीरें लगायी गयी हैं. कैलेंडर बनाने का सुझाव और आइडिया पटमदा कॉलेज के कुड़माली प्रोफेसर भुवनेश्वर महतो का था, जिसे रांची के कमलकांत महतो ने डिजाइन और प्रकाशित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुड़मी सेना के शैलेंद्र महतो, प्रसेनजीत महतो, मेघनाथ महतो मौजूद थे, इसके अलावा करण महतो, शैलेंद्र महतो जूनियर, पठान महतो, मंगल, कुमार कौशल, जयदीप, जोगेन, राजेश समेत कई सदस्य मौजूद थे.