परसुडीह थाना से कोर्ट का शिकायतवाद गायब, शो कॉज
जमशेदपुर. कोर्ट में धोखाधड़ी से संबंधित दर्ज शिकायतवाद परसुडीह थाने से गायब हो गया है. ज्ञात हो कि केस दर्ज करने के लिए शिकायतवाद परसुडीह थाना भेजा गया. अदालत ने परसुडीह थाना प्रभारी को उक्त मामले में शो कॉज किया. थाना प्रभारी ने अदालत को शो कॉज का जवाब देते हुए कहा कि भूलवश शिकायतवाद […]
जमशेदपुर. कोर्ट में धोखाधड़ी से संबंधित दर्ज शिकायतवाद परसुडीह थाने से गायब हो गया है. ज्ञात हो कि केस दर्ज करने के लिए शिकायतवाद परसुडीह थाना भेजा गया. अदालत ने परसुडीह थाना प्रभारी को उक्त मामले में शो कॉज किया. थाना प्रभारी ने अदालत को शो कॉज का जवाब देते हुए कहा कि भूलवश शिकायतवाद गुम हो गया. अदालत से कहा कि पुन: शिकायतवाद अविधक्ता के माध्यम से दर्ज कराकर भेजा जाये. थाना से अविलंब मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.