रंगदारी नहीं देने पर दुकान जलायी, मारपीट
जमशेदपुर. टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट आजादबस्ती में 25 हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर रद्दी पेपर दुकान की गुमटी में आग लगा दी गयी. इसका विरोध करने पर दुकानदार राजेश जायसवाल की पिटाई कर दी. राजेश जायसवाल के बयान पर टेल्को थाना में स्थानीय निवासी लाडी सिंह सरदार, राजा सिंह सरदार, सुनील वर्मा, रिंकू […]
जमशेदपुर. टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट आजादबस्ती में 25 हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर रद्दी पेपर दुकान की गुमटी में आग लगा दी गयी. इसका विरोध करने पर दुकानदार राजेश जायसवाल की पिटाई कर दी. राजेश जायसवाल के बयान पर टेल्को थाना में स्थानीय निवासी लाडी सिंह सरदार, राजा सिंह सरदार, सुनील वर्मा, रिंकू वर्मा समेत दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 22 जनवरी को दिन में सभी उसकी दुकान आये. रद्दी पेपर दुकान चलाने के एवज में हर माह 25 हजार रंगदारी मांगी. विरोध पर मारपीट की और दुकान में आग लगा दी.——–टेल्को से बाइक चोरीजमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी एम/6/8 के सामने खड़ी पल्सर शुक्रवार को चोरी हो गयी. इस संबंध में ओम प्रकाश शर्मा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ———टेल्को : प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर. टेल्को थाना में बारीनगर निवासी यासमीन अफसा के बयान पर कपाली निवासी पति तौसिफ सोनी, तनवीर सोनी तथा मलिल्क सोनी के खिलाफ प्रताड़ना व जेवर चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक तौसिफ के साथ यासमीन की शादी हुई थी. तौसिफ विदेश में काम करने लगा, जिसके बाद ससुराल वाले उसे मायके वाले से दहेज मांगने का दबाव बनाया. विरोध करने पर प्रताडि़त किया.