15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्च का पूर्ण ब्योरा

-75 में से 72 प्रत्याशियों ने खर्च का पूर्ण ब्योरा दिया-ब्योरा नहीं देने वालों के नाम नामचुनाव क्षेत्रपार्टीदुखी राम मार्डी घाटशिला जभासपाउपेंद्रनाथ सरदार पोटकाझाविमोसुषुमा हेंब्रमपोटकाएपीआइजमशेदपुर. विधानसभा चुनाव के चुनावी खर्च की अंतिम जांच में 75 में से 72 प्रत्याशियों ने खर्च का पूर्ण ब्योरा( खर्च, रजिस्टर, भाउचर व शपथ पत्र) दे दिया है. तीन प्रत्याशियों […]

-75 में से 72 प्रत्याशियों ने खर्च का पूर्ण ब्योरा दिया-ब्योरा नहीं देने वालों के नाम नामचुनाव क्षेत्रपार्टीदुखी राम मार्डी घाटशिला जभासपाउपेंद्रनाथ सरदार पोटकाझाविमोसुषुमा हेंब्रमपोटकाएपीआइजमशेदपुर. विधानसभा चुनाव के चुनावी खर्च की अंतिम जांच में 75 में से 72 प्रत्याशियों ने खर्च का पूर्ण ब्योरा( खर्च, रजिस्टर, भाउचर व शपथ पत्र) दे दिया है. तीन प्रत्याशियों ने अंतिम दिन तक खर्च का ब्योरा नहीं सौंपा. व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग ने इनके खर्च का पूर्ण ब्योरा नहीं देने की जानकारी संबंधित विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी को दी है. निर्वाची पदाधिकारी इस पर अग्रतर कार्रवाई करेंगे. 26 जनवरी की शाम व्यय पर्यवेक्षक आयेंगे जिसके बाद 28 जनवरी को खर्च की अंतिम रिपोर्ट आयोग को भेज दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें