क्रिकेट में इंटर कॉलेज व फुटबॉल में डिग्री कॉलेज चैंपियन
फ्लैग)पटमदा इंटर व डिग्री कॉलेज में युवा महोत्सव का समापनदेश की आजादी में नेताजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा : सहिसफोटो है, दिलीप 1, पटमदा डिग्री कॉलेज में सभा को संबोधित करते विधायक.पटमदा . पटमदा इंटर व डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को शुरू हुआ राष्ट्रीय युवा महोत्सव का […]
फ्लैग)पटमदा इंटर व डिग्री कॉलेज में युवा महोत्सव का समापनदेश की आजादी में नेताजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा : सहिसफोटो है, दिलीप 1, पटमदा डिग्री कॉलेज में सभा को संबोधित करते विधायक.पटमदा . पटमदा इंटर व डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को शुरू हुआ राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पर संपन्न हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा. नेताजी व स्वामी विवेकानंद के उपदेश को ग्रहण कर व उनके बताये मार्ग पर चल कर ही युवा राज्य व देश को महान बना सकते है. पटमदा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है सिर्फ आगे बढ़ने के लिए इच्छा शक्ति की जरूरत है. उन्होंने पटमदा इंटर व डिग्री कॉलेज के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को रिटायर्ड डिस्टिक जज मृत्यंजय महतो, रिटायर्ड शिक्षक सुनील वरण महतो, गिरजा प्रसाद सिंह, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुमंत कुमार सेन, इंटर कॉलेज के प्राचार्य विजय कृष्ण मल्लिक, प्रोफेसर पंचानंद दास के आलावा जमीन दाताओं ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कॉलेज द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता के फुटबॉल मैच में पटमदा डिग्री कॉलेज व क्रिकेट में पटमदा इंटर कॉलेज चैंपियन रहा. इसके अलावा विभिन्न र्स्पधाओं में स्थान पाने वाले खिलाडि़यों को अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया. मौके पर आदित्य महतो, अनिल वरण महतो, लंबोदर महतो, श्याम कृष्ण महतो, डॉ शालिग्राम मिश्रा समेत भारी संख्या में शिक्षा प्रेमी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
