डोकारसाई मनरेगा घोटाला के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग
जमशेदपुर. कांग्रेस ने उपायुक्त से पोटका के कालिकापुर पंचायत के डोकारसाई में मनरेगा में घोटाला करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस लेबर सेल के जिला सचिव उत्पल कुमार मंडल एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयराम हांसदा ने उपायुक्त को दिये ज्ञापन में कहा है कि 7 मार्च 13 से […]
जमशेदपुर. कांग्रेस ने उपायुक्त से पोटका के कालिकापुर पंचायत के डोकारसाई में मनरेगा में घोटाला करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस लेबर सेल के जिला सचिव उत्पल कुमार मंडल एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयराम हांसदा ने उपायुक्त को दिये ज्ञापन में कहा है कि 7 मार्च 13 से स्थानीय राजनीतिक दलों एवं स्थानीय विधायक के आंदोलन के बाद 24 सितंबर 14 को एसओआर एवं आइटीडीए के परियोजना निदेशक के नेतृत्व में डोकारसाई की पांच योजनाओं की जांच की गयी थी. जांच में सभी पांच योजनाओं में अनियमितता पायी गयी है, लेकिन दोषियोंं पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है जिससे लोगों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है.उपायुक्त से दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है.