पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय बाल समागम का समापन

800 मीटर दौड़ में संजय व फुुलमनी विजेताफोटो दिलीप 2, बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथिगण.प्रतिनिधि,पटमदा पटमदा व बोड़ाम प्रखंड में आयोजित दो दिवसीय बाल समागम 2014-15 खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी व विशिष्ठ अतिथि पार्षद प्रदीप बेसरा, बीइओ सत्येंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 11:02 PM

800 मीटर दौड़ में संजय व फुुलमनी विजेताफोटो दिलीप 2, बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथिगण.प्रतिनिधि,पटमदा पटमदा व बोड़ाम प्रखंड में आयोजित दो दिवसीय बाल समागम 2014-15 खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी व विशिष्ठ अतिथि पार्षद प्रदीप बेसरा, बीइओ सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी, रिटायर्ड शिक्षक गिरजा प्रसाद सिंह, सुनील वरण महतो उपस्थित थे. अतिथियों ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया. दो दिवसीय बाल समागम को सफल बनाने में राजेश कुमार, स्वपन महंती, दुर्गा दास पाल, विक्रम कुमार, अजय कुमार, तापस हलदार, कृष्णा चंद्र दास, सौरभ मिश्रा, यशवंत कुमार सिंह, चंद्रभान गुप्ता, विष्णु पद महंती, भोलानाथ महंती, पिनाकी गोस्वामी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पटमदा में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ सुखदेव कर्मकार, चरण सिंह, सीताराम सिंह, 200 मीटर-चरण सिंह, सर्वेश्वर सिंह, सुकदेव कर्मकार, 400 मीटर-सुबोध सिंह, सुकदेव कर्मकार, विमल सोरेन, 800 मीटर- संजय टुडू, स्वपन केसरी, विजय सिंह रहा. वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर- सेफाली महतो, सोमवारी मुर्मू, मिथिला सिंह, 200 मीटर- गुरूमनी हेम्ब्रम, सोनामनी महतो, हीरामनी मुर्मू, 400 मीटर- फुलमनी हेम्ब्रम, सोनामनी महतो, गुरूमनी हेम्ब्रम एवं 800 मीटर में फुलमनी होम्ब्रम, टुसूमनी महतो, मुगली सोरेन आदि विभिन्न स्पर्धाओं में स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version