झारखंड की बालिकाएं दोनों वगार्ें के सेमीफाइनल में
पुरुष वर्ग में मेजबान तीरंदाजों का निराशाजनक प्रदर्शनमेजबान झारखंड ने सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी के रिकर्व बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका मुकाबला मणिपुर से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में नागालैंड का मुकाबला हरियाणा से होगा. रिकर्व बालक वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश का हिमाचल प्रदेश से तथा स्टील प्लांट […]
पुरुष वर्ग में मेजबान तीरंदाजों का निराशाजनक प्रदर्शनमेजबान झारखंड ने सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी के रिकर्व बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका मुकाबला मणिपुर से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में नागालैंड का मुकाबला हरियाणा से होगा. रिकर्व बालक वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश का हिमाचल प्रदेश से तथा स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी) का असम से मुकाबला होगा. कंपाउंड बालिका सेमीफाइनल में मेजबान झारखंड की टीम तेलंगाना के खिलाफ उतरेगी. एक अन्य सेमीफाइनल में महाराष्ट्र का मुकाबला आंध्र प्रदेश से होगा. कंपाउंड बालक वर्ग में एसएससीबी और उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र व हरियाणा की टीमें आमने-सामने होंगी. मेजबान झारखंड की महिला तीरंदाजों ने रिकर्व व कंपाउंड दोनों वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच कर अपनी क्षमता साबित की. लेकिन बालक वर्ग में झारखंड के तीरंदाज दोनों ही वर्ग में अपनी चुनौती सेमीफाइनल तक ले जाने में असफल रहे.