सोमायझोपड़ी में नया ट्रांसफारमर लगा
जमशेदपुर. बिजली विभाग ने करनडीह से सड़े सोमयझोपड़ी बस्ती में शुक्रवार दोपहर को एक सौ केबी का नया ट्रांसफारमर लगा दिया. ‘प्रभात खबर’ ने 23 जनवरी के अंक में सोमायझोपड़ी बस्ती में एक माह से ट्रांसफारमर खराब होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. लोग एक माह से अंधेरे में रहने को विवश थे. […]
जमशेदपुर. बिजली विभाग ने करनडीह से सड़े सोमयझोपड़ी बस्ती में शुक्रवार दोपहर को एक सौ केबी का नया ट्रांसफारमर लगा दिया. ‘प्रभात खबर’ ने 23 जनवरी के अंक में सोमायझोपड़ी बस्ती में एक माह से ट्रांसफारमर खराब होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. लोग एक माह से अंधेरे में रहने को विवश थे. बिजली जीएम के आदेश पर कार्यपालक अभियंता, एसडीओ ने पहल कर ट्रांसफारमर लगाकर उसे चालू किया. इससे बस्ती के लोगों ने राहत की सांस ली.